राज्य-राजधानी
Lionel Messi के कार्यक्रम में बवाल, मुख्य आयोजक गिरफ्तार, ममता बनर्जी ने मांगी माफी
कोलकाता। साल्टलेक स्टेडियम में शनिवार को अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोन मेसी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारी अव्यवस्था और हंगामा देखने को मिला। मेसी को देखने के लिए उमड़े हजारों प्रशंसक तब आक्रोशित हो गए, जब उन्हें अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक भी नसीब नहीं हुई। हालात बिगड़ने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है और उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के अनुसार, मेसी को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस ने पांच हजार से लेकर पच्चीस हजार रुपये तक के टिकट खरीदे थे। तय कार्यक्रम के अनुसार मेसी सुबह करीब 11:15 बजे वेन्यू पर पहुंचे और लगभग 20 मिनट तक वहां रुके, लेकिन इसके तुरंत बाद उनके चले जाने से भीड़ में नाराजगी फैल गई। इसी दौरान आक्रोशित प्रशंसकों ने स्टेडियम में कुर्सियां और बोतलें फेंकी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

घटना के बाद एडिशनल डायरेक्टर जनरल (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं। उन्होंने पुष्टि की कि सतद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। एडीजी ने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दर्शकों को उनके टिकट का पैसा वापस किया जाना चाहिए।

हंगामे के चलते मेसी स्टेडियम का चक्कर भी नहीं लगा सके, जबकि कई फैंस का कहना है कि उन्होंने हजारों रुपये खर्च करने के बावजूद उन्हें देख नहीं पाया। घटना को लेकर प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया है।

इधर, इस अव्यवस्था पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि साल्टलेक स्टेडियम में हुए मिसमैनेजमेंट से वह बेहद दुखी और हैरान हैं। मुख्यमंत्री ने लियोन मेसी, खेल प्रेमियों और प्रशंसकों से इस घटना के लिए दिल से माफी मांगते हुए कहा कि वह स्वयं भी हजारों फैंस के साथ कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं।

घटना के बाद पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।
