घटनाएं बोलती हैं
केराकत पुलिस ने संदिग्ध मौत प्रकरण में किया लीपापोती,युवक के पिता ने युवती और उसके पिता पर लगाया आरोप
वाराणसी । चोलापुर थाना क्षेत्र के गढ़ सराय निवासी गोरेलाल पुत्र भुवनेश्वर ने अपने पुत्र त्रिभुवन 20 वर्ष की संदिग्ध मौत के बारे में केराकत पुलिस द्वारा मामले को उलझाने लीपापोती करने से क्षुब्ध होकर आईजी वाराणसी क्षेत्राधिकारी को बुधवार को प्रार्थना पत्र दिया है कि लगभग डेढ़ माह बाद भी युवक की संदिग्ध मौत का पर्दाफाश करने में थाना गद्दी पुलिस चौकी केराकत के पुलिसकर्मियों की स्थिति संदेहास्पद है पुलिस ने मामले में लीपापोती किया है मृत युवक के पिता ने मखदुमपुर निवासी पप्पू राम वह उसकी कथित बदचलन पुत्री को आरोपी बनाया है।
मृत त्रिभुवन के पिता गोरेलाल के अनुसार उसका पुत्र 10 अक्टूबर को सायं काल 4:00 बजे घर से निकला था अगले दिन 11 अक्टूबर 2021 को प्रातः 4:30 पप्पू पुत्र सीताराम निवासी मखदुमपुर द्वारा पता चला कि युवक की कुएं में गिर जाने से मृत हालत में पड़ा है। जानकारी मिलने पर प्रार्थी जब अपने परिजनों के साथ मौके पर गया तो पता लगा कि प्रार्थी का शव थाना गद्दी पुलिस चौकी केराकत थाना से पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह संस्कार किया गया।
दाह संस्कार के बाद गोरेलाल मृतक का पिता मखदूमपूर गांव में जानकारी लेने गया तो पता चला कि गांव की युवती पुत्री पप्पू राम कथित बदचलन स्वभाव की है। रंजिश में पप्पू ने अपनी पुत्री द्वारा त्रिभुवन को मोबाइल द्वारा बुलवाकर घटना को अंजाम दिया है। मृतक के पास दो बड़ी छोटी मोबाइल वह एक सिम केराकत थाने पर है केराकत पुलिस ने कोई कार्रवाई डेढ़ माह बाद बीत जाने पर भी नहीं किया है।