पूर्वांचल
काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब ने लगाया शिविर 19 रक्तवीरो ने किया रक्तदान
वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य रक्त संचरण परिषद एसबीटीसी के आह्वान पर काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब, वाराणसी द्वारा स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय के रक्त कोष में समापन समारोह मनाया गया। शिविर के माध्यम से 19 रक्तविरो ने अपना रक्तदान किया जब कि संस्था द्वारा अक्टूबर माह में कुल ऑन कॉल 40 युनिट्स का दान प्लेटलेट्स और ब्लड मिला कर कुल 59 युनिट्स रक्तदान किया गया है। रक्तदाओ में अभिनव, मानस, रवि, सौरभ, विशाल, प्रेम, उत्कर्ष, शिवम, आलोक नागर आदि रक्तदानी शामिल थे। रक्तदान महा दान के इस अभियान में अध्यक्ष नीरज पारिख एवं सचिव राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि अभी भी बहुत सारे ब्लड बैंक में सी यू जी नम्बर नही होने से मरीजों को दुर्लभ ब्लड ग्रुप ढूढ़ने में दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान के बाद ब्लड बैंक द्वारा अल्पाहार मिलना चाहिए यह राष्ट्रीय रक्त पॉलिसी के अधिसूचना में लिखा हुआ है। बहुत ब्लड बैंक आज भी रक्तदान के पूर्व हीमोग्लोबिन का जांच नही करते है। साथ ही अधिकतर ब्लड बैंक अपना प्रतिदिन का स्टॉक भी मिलान करके चस्पा नही करते है। इन सभी बिन्दुओ पर लखनऊ एसबीटीसी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। साथ ही काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के सभी सदस्यों ने दृढ़ संकल्प लिया की रक्त/ प्लेटलेट्स की कमी से काशीवासियो की जान नही जाने दी जाएगी। शिविर में संरक्षक प्रदीप इसरानी – सेंचुरियन, रमेश राय सीनियर लैब टेक्नीशियन, नमित पारिख – सह सचिव, कोर सदस्य प्रशांत गुप्ता, शिवम गुप्ता, रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट के अध्यक्ष प्रभाकर जायसवाल, विपिन शंकर गुप्ता, प्रियंका, राजेश, सत्य प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।