मनोरंजन
Jolly LLB 3 ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

मुंबई। डायरेक्टर सुभाष कपूर की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जबरदस्त जोड़ी दर्शकों के बीच फिल्म को लोकप्रिय बना रही है। सौरभ शुक्ला ने प्यारे जज त्रिपाठी के रूप में फिल्म में अपनी भूमिका से छाप छोड़ी है।
फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी और आज इसे रिलीज़ हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं। बुधवार के शुरुआती कलेक्शन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को 3.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस प्रकार अब तक ‘जॉली एलएलबी 3’ का टोटल कलेक्शन 100.85 करोड़ रुपये हो चुका है।
80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को सराहा है और दर्शकों के बीच इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। नवरात्रि के दौरान फिल्म की कमाई में खास बढ़ोतरी देखी गई है। अब गुरुवार को दशहरा वाले दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी की संभावना है।