वाराणसी
कल से एक सप्ताह तक मनाया जाएगा ‘जेसी सप्ताह 2021 बंधन’, किए जाएंगे सामाजिक सेवा के कार्य
वाराणसी। जेसीआई काशी शिवा संस्थान की ओर से रथयात्रा स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता का मुख्य विषय गुरुवार से अगले बुधवार तक मनाई जाने वाली जेसी सप्ताह 2021 बंधन था।
इस संबंध में जेसीआई काशी शिवा के अध्यक्ष जेसी जीएएम संजीव कुमार ने बताया कि जागरूकता एवं परीक्षण के क्षेत्र में जेसीआई काशी शिवा के तत्वाधान में ‘बंधन’ जेसी सप्ताह का आयोजन हो रहा है। जेसीआई संस्था का मुख्य उद्देश्य व्यक्तित्व विकास और संस्कार अपने इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु युवा वर्ग को परीक्षित करके समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
संस्था अध्यक्ष ने सप्ताह के कार्यक्रम के बारे में बताया कि प्रथम दिवस गुरुवार को विवेकानंद हॉस्पिटल में कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक एवं मास्क वितरण का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात शुक्रवार को राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी एवं आईएमएफ के पूर्व प्रमुख डॉ अजीत सहगल को जेसीआई काशी शिवा का मानद सदस्य बनाया जाएगा।
इसी क्रम में बुधवार तक विभिन्न प्रकार से सामाजिक सेवा के कार्य किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से संजीव खत्री, गौरव मल्होत्रा, धीरज प्रजापति, प्रभव गर्ग, उत्कर्ष बरनवाल, जयकिशन प्रजापति सहित कई अन्य मौजूद रहे।