Connect with us

जौनपुर

Jaunpur : पिकअप से कुचलकर सिपाही की हत्या, मुठभेड़ में एक तस्कर ढेर, दो घायल

Published

on

जौनपुर। जिले में देर रात पशु तस्करों ने एक पुलिसकर्मी को बेरहमी से कुचलकर मार डाला। घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने करीब 24 किलोमीटर पीछा कर बदमाशों को घेरा, जहां मुठभेड़ में एक तस्कर मारा गया, जबकि दो को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। तीन तस्कर मौके से फरार हो गए।

घटना चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ की है, जहां चेकिंग के दौरान हेड कॉन्स्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह (38) को पिकअप वाहन से कुचल दिया गया। घायल अवस्था में उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मुठभेड़ में सलमान ढेर, दो गिरफ्तार
पुलिस ने पीछा करते हुए वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में तस्करों को घेरा। खुद को फंसा देख तस्करों ने पुलिस पर गोलियां बरसाईं। जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई, जिसमें जलालपुर थाना क्षेत्र के मुथरापुर कोटवा निवासी सलमान मारा गया। वहीं, रमना चौबेपुर निवासी नरेंद्र यादव और चंदौली के टड़िया निवासी गोलू यादव के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिसकर्मी को कुचलने का सीसीटीवी फुटेज

परिवार में कोहराम, पत्नी और मां बेहोश
सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही उनके घर चंदौली के सकलडीहा स्थित उकनी गांव में कोहराम मच गया। पत्नी प्रियंका बेहोश हो गईं, वहीं मां उर्मिला सिंह बेसुध हो गईं। घर में रोने-बिलखने का माहौल है। पिता दीनानाथ सिंह बेटे का शव लेने वाराणसी पहुंचे। दुर्गेश की दो बेटियां नव्या (6) और तान्या (2) हैं। बड़े भाई राजीव रंजन एयरफोर्स में कार्यरत हैं।

Advertisement

तीन दिन पहले आये थे घर, नहीं पता था होगी आखिरी मुलाकात
दुर्गेश के चचेरे भाई राजू सिंह ने बताया कि 15 मई की रात दुर्गेश आधे घंटे के लिए घर आये थे और कहा था कि जल्द फिर आयेंगे। किसी को अंदेशा नहीं था कि यह आखिरी मुलाकात होगी। दुर्गेश सिंह की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने उन्हें मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ बताया। गांव में हर किसी की आंखें नम हैं।

तस्करों पर सख्ती के बाद बढ़ा हमला
गौरतलब है कि 15 मई को जलालपुर थाना क्षेत्र में पराउगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह को भी तस्करों ने पिकअप से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने जिलेभर में चेकिंग अभियान तेज किया था।


फरार तस्करों की तलाश जारी
पुलिस ने फरार तस्करों की तलाश तेज कर दी है। उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page