खेल
आईपीएल 2021 : सबसे ज्यादा चाैके लगाने वाले 5 बल्लेबाज,
नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के फाइनल का रोमांच शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में देखने को मिला। सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए, जवाब में केकेआर 165 ही बना सकी। सीएसके ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी भी जीती। इस जीत के सूत्रधार सीएसके के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस थे। उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही आईपीएल के इस सीजन में खिलाड़ियों की बल्लेबाजी से रनों की बारिश देखने को मिली है। इस लेख में हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं।
1. ऋतुराज गायकवाड़- चेन्नई सुपर किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन में ऑरेंज कैप के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 16 मैचों में 43.35 की औसत से 635 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 64 चौकों की बारिश की।
2. शिखर धवन- दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस सीजन में आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 16 मैचों में 39.13 की औसत से 587 रन बनाए हैं। उन्होंने 63 चौके लगाए। यह भी पढ़ें- ‘यह भी एक महान गुण है’, धोनी की कप्तानी के मुरीद हुए गाैतम गंभीर
3. फाफ डु प्लेसिस- तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस हैं। वह आईपीएल 2021 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने मुश्किल हालात में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में 45.21 की औसत से 633 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 60 चौके लगाए।
4. पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने भी उनके बल्ले से चौके बरसाए। उन्होंने 15 मैचों में 31.93 की औसत से 479 रन बनाए। उन्होंने 56 चौके लगाए।
5. शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी चौके लगाने वाले टाॅप-5 बल्लेबाजों में शामिल थे। उन्होंने इस सीजन में 17 मैचों में 28.11 की औसत से 478 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 50 चौके जमाए।