कोरोना
वाराणसी में 9वी कक्षा से 12वी कक्षा तक के विद्यार्थियों को उनके स्कूलों में लगेगी कोविड वैक्सीन

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण को और अधिक गतिशील बनाने हेतु अस्पतालों के अलावा अन्य स्थानों जैसे कि स्कूल, कॉलेज इत्यादि का भी उपयोग करने का निर्देश दिया है ।
उन्होंने ने आगे बताया की वाराणसी के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं यू0पी0बोर्ड/सी0बी0एस0ई0बोर्ड, आई0सी0एस0ई0बोर्ड के अन्तर्गत संचालित समस्त विद्यालयों में कक्षा 9 व कक्षा 10 के विद्यार्थियों का टीकाकरण 07.01.2022 (शुक्रवार) एवं 08.01.2022 (शनिवार) को किया जायेगा तथा कक्षा 11 एवं कक्षा 12 एवं इससे ऊपर के विद्यालयों में टीकाकरण का कार्य 10.01.2022 से 12.01.2022 के मध्य किया जायेगा। कक्षा 11 एवं कक्षा 12 तथा सभी डिग्री कॉलेजों में जो भी विद्यार्थी 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के हैं तथा जिनकी जन्मतिथि वर्ष 2007 के उपरान्त हो, वे सभी अनिवार्य रूप से अपनी कक्षा में उपस्थित रहेंगे। कोविड टीकाकरण के दिन समस्त निजी व सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व इन कक्षाओं के कक्षा इंचार्ज कोविड टीकाकरण कार्य में विशेष रूचि लेते हुए उक्त निर्धारित दिवस में अपने विद्यालय में विशेष अभियान चलाकर उक्त कार्य को सम्पादित करायें। सभी विद्यालयों में सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पहुँच कर टीकाकरण कराएगी।