शिक्षा
IIT BHU : सेमेस्टर परीक्षा छूटने पर मिलेगा दोबारा मौका
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के सत्र 2025-26 के तहत बीटेक के नए बैच की कक्षाएं लगभग 90 दिनों तक चलेंगी। इस अवधि के बाद सेमेस्टर परीक्षा आयोजित की जाएगी। यदि किसी छात्र या छात्रा की सेमेस्टर परीक्षा छूट गई, तो उन्हें दो दिन बाद फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
बीटेक पहले सेमेस्टर की परीक्षा 10 से 25 नवंबर तक आयोजित होगी। किसी कारणवश परीक्षा में भाग न ले पाने वाले छात्रों के लिए मेकअप एग्जाम 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा। आईआईटी बीएचयू के मिड टर्म परीक्षा तीन से नौ सितंबर तक होंगी, जिनके परिणाम 16 सितंबर को घोषित किए जाएंगे। अंतर सेमेस्टर अवकाश 30 सितंबर से 5 अक्तूबर तक रहेगा।
एमटेक, एमफार्मा, एमएससी, 8वें सेमेस्टर के बाद आईडीडी और पीएचडी कोर्स के लिए कोई अंतर-सेमेस्टर अवकाश निर्धारित नहीं है। वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम 10 से 12 अक्तूबर तक आयोजित होगा, इस दौरान सभी कक्षाएं सस्पेंड रहेंगी।
तीन दिन की तैयारी के बाद 10 नवंबर से 25 नवंबर तक सेमेस्टर परीक्षा आयोजित होगी और 4 दिसंबर को ग्रेड अपलोड कर 10 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। सर्दियों की छुट्टी 26 नवंबर से 17 दिसंबर तक रहेगी। सम सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन 11 दिसंबर से शुरू होगा और फिजिकल रजिस्ट्रेशन 18 दिसंबर को किया जाएगा। नए सेमेस्टर की कक्षाएं 19 दिसंबर से शुरू होंगी। विलंब से पंजीकरण कराने पर प्रतिदिन 500 रुपये का विलंब शुल्क लागू होगा।
आईआईटी बीएचयू के छात्रों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा शेड्यूल और रजिस्ट्रेशन डेट्स का ध्यान रखें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
