शिक्षा
IIT BHU : पीएचडी के सीटों पर दाखिले शुरू
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में शोध के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। संस्थान के 18 विभागों में पीएचडी की लगभग 1400 से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए 30 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो 14 नवंबर तक चलेगी।
इस बार संस्थान ने रेगुलर, पार्ट टाइम और फुल टाइम पीएचडी के साथ-साथ तीन विशेष श्रेणियों — इंटरनल पार्ट टाइम, इंस्टीट्यूट प्रोजेक्ट और फुल टाइम स्पॉन्सर्ड पीएचडी के तहत भी प्रवेश की सुविधा दी है।
आईआईटी बीएचयू ने इस सत्र में एक नया अवसर प्रदान किया है। बरेका, भेल समेत देश की 41 प्रतिष्ठित कंपनियों के स्थायी कर्मचारी अब पार्ट टाइम या फुल टाइम पीएचडी कर सकेंगे। इन कर्मचारियों के लिए शर्त रखी गई है कि उनके पास वर्तमान कंपनी में कम से कम दो वर्ष का अनुभव और कुल दस वर्ष का कार्य अनुभव होना आवश्यक होगा।
ऑनलाइन आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 शुल्क देना होगा।फीस एक बार जमा करने के बाद वापस नहीं होगी। अभ्यर्थी के पास GATE, UGC-NET, GPAT या CSIR स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है।
रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों को अपने आवेदन की पीडीएफ कॉपी संबंधित विभागाध्यक्ष को ईमेल करनी होगी। इसके साथ ही सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, प्रोसेसिंग शुल्क की ई-रसीद, चिकित्सीय प्रमाणपत्र, अनुभव पत्र, श्रेणी प्रमाणपत्र
आदि इंटरव्यू के समय प्रस्तुत करने होंगे।
सिरेमिक इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ह्यूमैनिस्टिक स्टडीज, मैकेनिकल, मेटलर्जी, माइनिंग, फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, केमेस्ट्री, मैथमैटिकल साइंसेस, फिजिक्स, बायोकेमिकल, बायोमेडिकल, मटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वास्तुकला व योजना एवं डिजाइन विभाग शामिल हैं।
आईआईटी बीएचयू ने इस बार विभागवार सीटों की संख्या सार्वजनिक नहीं की है, हालांकि अनुमानतः 1400 से अधिक सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे। सर्वाधिक सीटें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल विभागों में हैं।
