Connect with us

खेल

ICC T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

Published

on

दुबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ा मुकाम हासिल किया है। मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग में मंधाना एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गईं। वनडे रैंकिंग में पहले से शीर्ष पर काबिज मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था। उस मैच में उन्होंने चोटिल हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी संभाली थी।

मंधाना ने मात्र 62 गेंदों में 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 112 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिससे भारत ने इंग्लैंड को 97 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनके 771 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो उनके करियर का सर्वोच्च है। वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज 774 अंकों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 794 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं।

Advertisement

इस रैंकिंग में भारत की शेफाली वर्मा भी एक पायदान चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि हरलीन देओल 86वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लौरेन बेल चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं पाकिस्तान की स्पिनर सादियो इकबाल शीर्ष पर बनी हुई हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page