वाराणसी
आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सनफोर्ट जेनेसिस स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन
सारनाथ, वाराणसी, आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सनफोर्ट जेनेसिस स्कूल, टडिया पैगंबरपुर, वाराणसी मे रविवार की सुबह टीचर लर्निंग मेथड एंड विज्ञान प्रदर्शनी मेला, बाल मेला फूड स्टॉल का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के साथ गार्जियन भी सम्मिलित हुए तथा इन लोगों ने अनेकों प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किये। जो बदलते भारत की शानदार तस्वीर को पेश कर रहा था। जैसे चंद्रयान-3, जी-20, वोल्कानो की झांकी, पर्यावरण, सोलर सिस्टम, एसिड रेन, तथा विभिन्न प्रकार के मॉडल बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर निर्देशिका आभा मौर्य, प्रधानाचार्य रमेश कुमार तथा सभी अध्यापक अध्यापिका तथा बच्चे तेजस मौर्य, गरिमा, अदिति सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे। मौके पर बोलते हुए विद्यालय की निर्देशिका आभा मौर्य ने कहा की आज के प्रवेश में बच्चों को किताब की ज्ञान के अलावा बाहरी ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि आधुनिक भारत के स्वरूप में कंप्यूटर, साइंस आदि विषयों का ज्ञान होना अति आवश्यक है।


