कोरोना
गृह मंत्री हुए कोरोना संक्रमित, भारत में कोरोना के मामलों में 20% की उछाल, 733 की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 16,156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 733 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 4 लाख 56 हजार 386 हो गई है।
इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिलीप पाटिल ने ट्वीट कर बताया, ‘हल्के लक्षण गौर करने के बाद मैंने कोविड-19 का टेस्ट कराया, रिपोर्ट पॉजिटिव है। मेरी स्थिति स्थिर है और मैं अपने डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं। मेरी गुजारिश है कि नागपुर और अमरावती दौरे के दौरान सहित अन्य कार्यक्रमों मेरे संपर्क में जो लोग भी आए हैं, वे अपना टेस्ट करा लें।’
कल के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा नए केस:
भारत में पिछले 24 घंटे में आए नए मामले कल सुबह की रिपोर्ट के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा हैं। इससे पहले कल सुबह की रिपोर्ट में 13451 केस मिलने की बात कही गई थी। इस बीच देश में रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 733 मौतों के सामने आए हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में कम से कम 17095 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़ 36 लाख 14 हजार 434 हो गई है।