अपराध
हिस्ट्रीशीटर हत्यारोपी दबोचा गया मृतक का मोबाइल आधार कार्ड मिला
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव के गौरा में स्थित अभय मिश्र के खेत में वालों के ढेर में 28 नवंबर को एक अज्ञात जला युवक का शव मिला। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार ने स्थानीय पुलिस थाने को दिया। सूचना मिलने पर घटना का अनावरण करने का निर्देश ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने क्राइम टीम सर्विलांस टीम को निर्देश दिया।
मिली जानकारी के अनुसार टीम ने मृतक की शिनाख्त प्रकाश उर्फ शुग्गन मिश्रा पुत्र अंबिका मिश्र निवासी गौरा को बताया और शुक्रवार को मिर्जामुराद फ्लाई ओवर के नीचे खड़े हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर सुनील पटेल उर्फ बृजेश पटेल पुत्र हरिहर पटेल 28 निवासी ग्राम गणेशपुर थाना मिर्जामुराद को दबोचा गया। उसके पास से एक अदद सैमसंग मोबाइल मृतक का आधार कार्ड निर्वाचन कार्ड ₹160 नगद बरामद किया है।
मिर्जामुराद पुलिस के अनुसार हत्यारोपी के विरुद्ध शातिर किस्म का गुंडा नकबजनी, चोरी, एनडीपीएस, पशु क्रूरता तथा 1 दर्जन से अधिक मुकदमा पंजीकृत हैं उसकी हिस्ट्रीशीट का नंबर एचएस 46-ए वर्ष 2019 है। हत्यारोपी ने मृतक प्रकाश उर्फ शुग्गन मिश्रा को शराब पिलाकर उसकी हत्या मफलर से उसका गला घोट कर कर दिया शव को जलाकर पुआल में फेंक दिया।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष संजीत बहादुर सिंह हेड कांस्टेबल अजीत प्रताप यादव आदि रहे हत्यारोपी को दबोच कर घटना का अनावरण पुलिस ने किया।