Connect with us

मनोरंजन

Hera Pheri 3 : क्या वाकई टूट गई थी सुपरहिट जोड़ी? अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी

Published

on

अचानक फिल्म छोड़ने पर परेश रावल को भेजा गया था लीगल नोटिस

परेश रावल ने लौटा दिया था फिल्म का साइनिंग अमाउंट

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर अभिनेता परेश रावल से हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए स्पष्ट किया है कि यह मामला कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था, बल्कि रियल विवाद था जिसमें लीगल प्रक्रियाएं तक शामिल हुई थीं। अक्षय के मुताबिक, जब कोई मामला कानूनी स्तर पर पहुंच जाए, तो उसे प्रचार का हथकंडा नहीं कहा जा सकता।

हाल ही में अक्षय कुमार से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया था कि क्या परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ना एक पब्लिसिटी स्टंट था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “नहीं, ये पब्लिसिटी स्टंट नहीं था। ये लीगल हो गया था। जब लीगल चीजें इन्वॉल्व होती हैं, तो हम इसे पब्लिसिटी स्टंट नहीं कह सकते। ये रियल था।”

Advertisement

अक्षय ने आगे कहा, “अब सब कुछ ठीक हो गया है। जल्द ही एक अनाउंसमेंट हो सकती है। हां, कुछ ऊंच-नीच जरूर हुई थी, लेकिन अब सब ठीक हो चुका है और हम फिर साथ आ चुके हैं और हमेशा साथ रहेंगे। बस इतना ही।”

क्या था पूरा विवाद?

दरअसल, बीते साल ‘हेरा फेरी 3’ की घोषणा अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ की गई थी। तीनों कलाकारों ने फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन भी कर लिया था। लेकिन अचानक परेश रावल ने एक इंटरव्यू में यह कहकर सबको चौंका दिया कि वह अब फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगे। उन्होंने यह जानकारी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर को न देकर सीधे मीडिया में साझा की, जिससे अक्षय कुमार नाराज हो गए थे। चूंकि अक्षय खुद फिल्म प्रोड्यूस भी कर रहे थे, उन्होंने परेश रावल को लीगल नोटिस भेज दिया।

Advertisement

इसके जवाब में परेश रावल ने कानूनी रूप से जवाब भेजा और फिल्म का साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया था। इस घटनाक्रम से फिल्म की स्थिति असमंजस में आ गई थी। हालांकि, लंबे विवाद के बाद परेश रावल ने दोबारा फिल्म से जुड़ने का फैसला किया। अक्षय के अनुसार अब सभी मतभेद खत्म हो चुके हैं और जल्द ही फिल्म से जुड़ी नई घोषणा की जा सकती है।

सुनील शेट्टी ने भी किया था कंफर्म
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने इस बारे में बात करते हुए बताया था कि, “हां परेश रावल हेरा फेरी 3 में वापस आ रहे हैं, मैं बहुत एक्साइटेड हूं, लेकिन रिलीज वाले दिन ही बात करूंगा, नजर लग जाती है, हमारी खुद की नजर भी लग जाती है, आजकल की फिल्मों में राइटिंग, वो जोक्स नहीं होते, बस वॉट्सऐप फॉरवर्ड होते हैं, लेकिन हेरा फेरी जैसी फिल्म जोक्स पर नहीं, सिचुएशन पर बनी थी।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page