Connect with us

खेल

Headingley Test : इंग्लैंड के लीड्स में भारतीय टीम फ्रंट फुट पर

Published

on

शुभमन गिल का कप्तान बनने के बाद पहला शतक, भारत मजबूत स्थिति में

लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल 127 रन और उपकप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 138 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।

Advertisement

भारत की शुरुआत शानदार रही। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 101 रनों की पारी खेली और टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा किया। केएल राहुल ने 42 रन बनाए। डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन खाता खोले बिना आउट हो गए।

शुभमन गिल कप्तान बनने के बाद अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विराट कोहली यह कारनामा कर चुके हैं।

ऋषभ पंत ने भी अपनी पारी में अहम योगदान दिया। उन्होंने चौके के साथ फिफ्टी पूरी की, जो उनके टेस्ट करियर की 15वीं अर्धशतकीय पारी है। इसके साथ ही पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 2 विकेट और ब्रायडन कार्स ने 1 विकेट झटका। पहले दिन की समाप्ति पर भारत मजबूत स्थिति में है और उसकी नजर अब बड़े स्कोर की ओर है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page