वाराणसी
Gyanvapi ASI Survey : एएसआई को आज कोर्ट में प्रस्तुत करनी है सर्वे रिपोर्ट, सामने आएगा ज्ञानवापी का सच
वाराणसी। एएसआई को सोमवार को जिला जज की अदालत में ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। अदालत ने 30 नवंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को 10 दिन का समय दिया था। वहीं मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 दिसंबर की तिथि निर्धारित की थी। अदालत ने यह भी कहा था कि उम्मीद करते हैं कि एएसआई अब आगे समय की मांग नहीं करेगा। न्यायालय के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने 24 जुलाई से ज्ञानवापी परिसर में सील वजूखाने को छोड़कर शेष परिसर का वैज्ञानिक विधि से सर्वे शुरू किया था। सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करनी थी। दो नवंबर को एएसआई ने कोर्ट को बताया कि सर्वे का काम पूरा हो चुका है लेकिन उसे रिपोर्ट तैयार करने के लिए 15 दिनों का अतिरिक्त समय चाहिए। एएसआई ने 30 नवंबर को तीसरी बार अदालत से अतिरिक्त समय की मांग की थी। इस पर अदालत ने 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि एएसआई अब और समय की मांग नहीं करेगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को अदालत में सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके साथ ही मामले की सुनवाई आगे बढ़ेगी। माना जा रहा कि सर्वे रिपोर्ट से ज्ञानवापी का सच सबके सामने आ जाएगा।