धर्म-कर्म
छठ पर्व पर चमकेंगे बनारस के गंगा घाट, ‘नमामि गंगे’ टीम रखेगी स्वच्छता का ख्याल
वाराणसी। सूर्योपासना के महापर्व पर गंगा घाटों को चमकाया जा रहा है। गंगा में बाढ़ के बाद जमा मिट्टी का भी छठ पर्व के पूर्व निस्तारण कर दिया जाएगा।नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के निर्देश और निवेदन पर घाटों की साफ सफाई के लिए नमामि गंगे द्वारा नियुक्त कार्यदायी संस्था विशाल प्रोटेक्शन फोर्स ने भरोसा दिलाया है।
सोमवार प्रातः राजेश शुक्ला के नेतृत्व में नमामि गंगे द्वारा दशाश्वमेध, राजेंद्र प्रसाद, मान मंदिर, अहिल्या बाई, मुंशी घाट सहित समस्त 84 घाटों पर आदि में भ्रमण कर घाटों की साफ-सफाई के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
विशाल प्रोटेक्शन फोर्स वाराणसी के प्रमुख जी पी सिंह ने भरोसा दिलाया कि समय रहते घाटों पर जमा मिट्टी को हटा लिया जाएगा। घाटों पर स्वच्छता निरंतर जारी रहेगी। राजेश शुक्ला ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व डाला छठ का चटख रंग पौराणिक काशी नगरी पर चढ़ चुका है। नमामि गंगे का प्रयास रहेगा कि गंगा घाटों पर स्वच्छता बनी रहे, साथ ही लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक भी किया जाएगा। श्री शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए शुभ संयोग लेकर आता है छठ पर्व।