वाराणसी
Ganesh Chaturthi 2023: इस दिन शुरू होगा 10 दिन चलने वाला गणेश महोत्सव, जानें शुभ मुहूर्त
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय देवता का स्थान दिया गया है और किसी भी शुभ कार्य से पहले गणपति का पूजन करना अनिवार्य माना गया है। ऐसे में गणेश चतुर्थी का महत्व अधिक बढ़ जाता है क्योंकि यह दिन गणपति की अराधना के लिए बेहद ही खास होता है। गणेश चतुर्थी का महोत्सव एक या दो नहीं, बल्कि 10 दिनों तक चलता है और इस दौरान लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार घरों में गणेश जी की स्थापना करते हैं फिर 10वें दिन उनका विसर्जन किया जाता है। आइए जानते हैं इस साल कब शुरू हो रहा है गणेश महोत्सव और गणपति को घर लाने का शुभ मुहूर्त?
गणेश चतुर्थी 2023 कब है?
गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है और इस दिन भक्तजन अपने घरों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते हैं। पंचांग के अनुसार इस साल यह त्योहार 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा और 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव का समापन 28 सितंबर पर होगा। इसका समापन भी बेहद ही धूमधाम से होता है और इस दौरान घर में स्थापित किए गए गणेश जी विधि-विधान से विसर्जन किया जाता है और फिर अगले वर्ष सुख-समृद्धि के साथ आने की कामना करते हैं।
हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत ही खास माना गया है क्योंकि प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की पूजा के बाद ही किसी शुभ कार्य की शुरुआत की जाती है। वैसे तो इस पर्व को पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा और कर्नाटक में इसकी अलग ही धूम देखने को मिलती है।
गणपति को घर लाने का शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जाती है और यह कार्य यदि शुभ मुहूर्त में किया जाए तो अधिक फलदायी होता है। गणेश चतुर्थी के दिन मूर्ति स्थापित करने का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 1 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 28 मिनट तक रहेगा।
