Connect with us

वाराणसी

G -20 को सफल बनाने के लिए जन- सहभागिता जरूरी-एस.राजलिंगम

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

नोडल अधिकारी स्वयं मौके पर रह कर कार्य पूर्ण करायें-‌जिलाधिकारी

जी-20 कार्यक्रम के दौरान मीट-मछली की अवैध दुकाने बंद करायें-डीएम

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में आगामी जी-20 कार्यक्रम के दौरान बनारस को सजाने-संवारने के लिए लोगों की जन सहभागिता सुनिश्चित करने पर आईएमए, प्राइवेट मेडिकल एसोसिएशन, रीयल स्टेट एसोसिएशन, बिजनेस ग्रुप व अन्य निजी संस्थाओं के साथ मंथन किया गया। बैठक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक कर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज़ निभाने का एहसास जगाने तथा उनका सहयोग लेने पर जोर दिया गया।
उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि जी-20 रूट पर दुकानों के साइन बोर्ड में एक रूपता लायें, लाइट/झालर लगा लें, दुकान या मकान के सामने कच्ची जमीन को ठीक करा लें। जिससे अच्छा लुक आये। एयरपोर्ट से अतुलानंद स्कूल तिराहा- ताज होटल-नमो घाट-दशाश्वमेध-घाट तथा टीएफसी आदि रूट को एक-एक वरिष्ठ अधिकारी की देख-रेख में आवंटित किए जाने हेतु एडीएम सिटी को निर्देश दिए। मीट-मछली की अवैध दुकाने बंद करायें जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष वीडीए, डीसीपी काशी, सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों सहित विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित रहे।

  

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa