वाराणसी
Flipkart और Blinkit के 150 पैकेट सील, गोदामों पर छापा

वाराणसी। फ्लिपकार्ट और ब्लिंकिट के खाद्य उत्पादों में गड़बड़ी पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। वाराणसी में दोनों कंपनियों के गोदामों पर छापेमारी के दौरान बाट-माप विभाग ने 150 पैकेट सील कर दिए। टीम ने उत्पादों पर आवश्यक घोषणाएं और पैकिंग की तारीख नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की। जांच के बाद चालान कर नोटिस जारी किया गया है।
सारनाथ मवइया और कछवां रोड स्थित गोदामों में छापा मारा गया। बताया गया कि दोनों कंपनियों पर दो से तीन लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
सहायक नियंत्रक अशोक कुमार ने जानकारी दी कि दोनों कंपनियों से कुल आठ पैकेट लिए गए हैं। एक कंपनी के 100 और दूसरी कंपनी के 50 पैकेट सीज किए गए। साथ ही एक कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन का भी चालान किया गया क्योंकि उसका सत्यापन नहीं हुआ था। इस पर भी जुर्माना लगेगा। दोनों कंपनियों पर केस चलाने की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है।
नोटिस में पूछा गया है कि कितने निदेशक हैं और किस आधार पर नियमों का उल्लंघन किया गया है। जवाब आने के बाद ही जुर्माना तय किया जाएगा। सामान्यतः प्रत्येक कंपनी में दो से तीन निदेशक होते हैं। प्रत्येक निदेशक पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। कंपनी पर भी अलग से जुर्माना लगाया जाएगा। यदि जुर्माना जमा नहीं किया जाता है तो केस दर्ज किया जाएगा।