खेल
FIDE Women’s World Chess Champion : कोनेरु हम्पी को हराकर विश्व विजेता बनीं दिव्या देशमुख

प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्या देशमुख की ऐतिहासिक जीत पर जताई खुशी
नई दिल्ली। नागपुर की 19 वर्षीय दिव्या देशमुख ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। फिडे महिला चेस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी कोनेरु हम्पी को हराकर नया इतिहास रच दिया। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि दिव्या यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
फाइनल मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। क्लासिकल राउंड ड्रॉ होने के बाद मैच टाई-ब्रेक में पहुंचा, जहां पहले रैपिड गेम में दोनों खिलाड़ियों ने सावधानी से खेला और मुकाबला ड्रॉ रहा। लेकिन दूसरे रैपिड गेम में समय की कमी ने हम्पी पर दबाव बढ़ा दिया और उन्होंने कुछ निर्णायक गलतियां कर दीं। दिव्या ने इन अवसरों का भरपूर फायदा उठाया और 1.5-0.5 से जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ दिव्या देशमुख न सिर्फ फिडे वर्ल्ड कप की विजेता बनीं, बल्कि भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर का गौरव भी हासिल किया। सोशल मीडिया पर फैंस और शतरंज प्रेमियों ने उनकी इस सफलता की जमकर सराहना की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्या देशमुख की ऐतिहासिक जीत पर जताई खुशी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिव्या की उपलब्धि पर बधाई देते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि, “एक ऐतिहासिक फाइनल, जिसमें दो शानदार भारतीय शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया!2025 की FIDE महिला विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर युवा दिव्या देशमुख पर गर्व है। इस असाधारण उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई, जो अनेक युवाओं को प्रेरित करेगी।”
“कोनेरु हम्पी ने भी पूरे टूर्नामेंट के दौरान अद्भुत कौशल का प्रदर्शन किया है। दोनों खिलाड़ियों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
दिव्या की यह सफलता यह दर्शाती है कि यदि समर्पण और मेहनत हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। भारत को एक नई शतरंज रानी मिल चुकी है और उसका नाम है दिव्या देशमुख।