Connect with us

मऊ

EVM/VVPAT वेयरहाउस का DM ने किया निरीक्षण

Published

on

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश

मऊ। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस के सील पैक ताले को खोला गया और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में वेयरहाउस के भीतर लगे फायर सिलेंडरों की वैधता समाप्त होने पर उन्हें रिफिल कराया गया।जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की समग्र सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने वेयरहाउस के चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता की जांच की और कंट्रोल रूम, अलग-अलग कक्षों में विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों और रोशनदानों की सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए। साथ ही बाहरी सीसीटीवी कैमरों से होने वाली सुरक्षा निगरानी को निरंतर बनाए रखने का निर्देश भी दिया गया।उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा गार्ड्स की शिफ्टवार तैनाती सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई।इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह, बंदोबस्त अधिकारी (चकबंदी) राजीव उपाध्याय, भाजपा से उमेश चंद एवं सचिंद्र सिंह, कांग्रेस से रामकरण यादव, बसपा से गोरखनाथ, सपा से रामधनी चौहान, आम आदमी पार्टी से अवधेश मौर्य, निर्वाचन कार्यालय से भागवत दिन (वरिष्ठ सहायक), रुस्तम अली और हिमांशु सिंह (कनिष्ठ सहायक) सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa