वाराणसी
बरेका के 54 प्रशिक्षुओं को जिलाधिकारी ने टूलकिट प्रमाण पत्र देकर किया प्रोत्साहित
वाराणसी। बरेका के 54 प्रशिक्षुओं को बुधवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने टूलकिट प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व का क्षण है कि बरेका, माननीय प्रधानमंत्री के कौशल विकास के दृष्टिकोण को बढ़ावा दे रहा है। बरेका द्वारा तकनीकी क्षेत्र में दिया गया प्रशिक्षण काफी सफल रहा है और वाराणसी और उसके आसपास के क्षेत्रों के युवाओं में उत्साह पैदा कर रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रयास से बड़े पैमाने पर रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि कई सरकारी कौशल विकास योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसमें मौजूदा कारीगरों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शामिल हैं, जिन्हें पूर्व शिक्षण मान्यता के तहत कौशल प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। रेल कौशल विकास योजना कक्षा शिक्षण और प्रयोगशालाओं तथा कर्मशाला में व्यावहारिक प्रशिक्षण का एक अनूठा संयोजन है। उन्होंने उद्यमिता में सहायक विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे मुद्रा आदि के बारे में अवगत कराया। अंत में उन्होंने इस योजना को बढ़ावा देने के लिए बरेका और रेलवे के सभी अधिकारियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी।
मंडलायुक्त ने दीपक अग्रवाल ने कहा कि महाप्रबंधक के नेतृत्व में बरेका ने कोविड के समय में सिविल प्रशासन का सक्रिय सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में युवाओं के बीच सबसे बड़ी चुनौती नौकरी की है। सभी प्रशिक्षु दृढ़ इच्छा शक्ति, कड़ी मेहनत और सही कौशल से असीम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अब समय सैद्धांतिक से ज्यादा व्यावहारिक कौशल का है। रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत बरेका के प्रशिक्षण माड्यूल की विशेषता यह है कि इसमें 70% व्यवहारिक प्रशिक्षण है ।