खेल
DC vs CSK : दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हराया, नहीं चला माही मैजिक

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हराकर टूर्नामेंट में अहम जीत दर्ज की। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी।
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज और अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल ने एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाया। उन्होंने 51 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 24 रन और मनीष पांडे ने 28 रनों का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल ने तेज़ 18 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इस मैच में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खलील अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में केवल 25 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा को भी एक-एक सफलता मिली, लेकिन वे दिल्ली की बल्लेबाजी पर अंकुश लगाने में पूरी तरह सफल नहीं हो सके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत धीमी रही। टॉप ऑर्डर जल्दी पवेलियन लौट गया, जिससे दबाव बढ़ता गया। हालांकि, विजय शंकर ने संयम से खेलते हुए नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने भी पुराने अंदाज़ में कुछ शानदार शॉट लगाए और नाबाद 30 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
दिल्ली के गेंदबाजों ने सधे हुए अंदाज़ में गेंदबाज़ी की। सबसे प्रभावशाली गेंदबाज विपराज निगम रहे, जिन्होंने दो विकेट लिए। कुलदीप यादव और एनरिच नोर्खिया को भी एक-एक सफलता मिली। उन्होंने चेन्नई के रनरेट को लगातार दबाव में रखा।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए। डेवोन कॉन्वे और राहुल त्रिपाठी को बाहर कर जेमी ओवरटन और मुकेश कुमार को शामिल किया गया। वहीं दिल्ली की टीम से फाफ डु प्लेसी को आराम दिया गया।
दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत से पॉइंट्स टेबल में उसकी स्थिति मजबूत हुई है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को इस हार से झटका लगा है। अगले मुकाबलों में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी।