Connect with us

खेल

CSK vs GT : चेन्नई ने गुजरात को 83 रन से हराया

Published

on

अहमदाबाद। आईपीएल (IPL) 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पॉइंट्स टेबल की शीर्ष टीम गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रन से करारी शिकस्त दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात की टीम 18.3 ओवर में 147 रनों पर ढेर हो गई।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जो टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ। डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार अर्धशतक जड़े, जिससे टीम को मजबूती मिली और अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ रन बने।


Advertisement

चेन्नई की जीत के नायक रहे नूर अहमद और अंशुल कम्बोज, जिन्होंने तीन-तीन विकेट लेकर गुजरात की कमर तोड़ दी। इनके अलावा रविंद्र जडेजा ने दो, जबकि खलील अहमद और माथीशा पथिराना ने एक-एक विकेट झटका।

इस हार के बाद भले ही गुजरात 14 मैचों में 9 जीत और 5 हार के साथ 18 अंकों पर बनी रही, लेकिन अब टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने के लिए उसे अन्य टीमों की हार की दुआ करनी होगी। यदि पंजाब या बेंगलुरु अपने अंतिम मुकाबले जीतते हैं, तो गुजरात के लिए क्वालिफायर-1 में पहुंचना मुश्किल हो सकता है।

सीजन में अब तक निचले पायदान पर रही चेन्नई की यह जीत दिखाती है कि टीम अंतिम क्षण तक हार मानने को तैयार नहीं है। आईपीएल के प्लेऑफ समीकरण अब और दिलचस्प होते जा रहे हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa