अपराध
क्रूरता पूर्वक एक पिकअप में भरे हुए थे 7 गोवंश, वाराणसी पुलिस ने रामू यादव को किया गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर एवं प्रभारी निरीक्षक रोहनिया के कुशल निर्देशन में गुरुवार को थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर बिना नम्बर की पिकअप वाहन पर लदी 7 राशि गोवंश के साथ वाहन चालक को घेराबंदी कर राज उर्फ रामू यादव (20 वर्ष) पुत्र फूलचन्द्र यादव निवासी रसार थाना हड़िया जिला प्रयागराज उम्र करीब को पकड़ लिया गया।

वहीं इस धर-पकड़ में अंधेरे का फायदा उठाते हुए दुसरा व्यक्ति राजा कुरैशी निवासी चैनपुर, जिला भभूआ बिहार भागने में सफल रहा। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 0482/2021 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि., 11 पशु क्रुरता अधि. एवं 307 भा.द.वि. में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. संतोष तिवारी, उ.नि. कुमार गौरव सिंह, उ.नि. कमल भूषण राय, उ.नि. मनोज कुमार तिवारी, का. जितेन्द्र कुमार यादव, का. रिशू सरोज, का. आशीष सिंह, का. धीरेन्द्र प्रताप थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ग्रामीण शामिल रहे।