वाराणसी
हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज में लगा कोविड वैक्सीनेशन कैंप
वाराणसी हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को 14 से 19 वर्ष के बच्चे के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया, कैंप में 140 से ज्यादा वैक्सीनेशन किए गए, कैंप के मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी कोतवाली राजेश अग्रवाल रहे, उन्होंने उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम पूरे बनारस में वैक्सीनेशन के क्षेत्र में अग्रणी है, और हर एक क्षेत्र में सरकारी निर्देशानुसार वैक्सिंन लगवाई जा रही है, उसी कड़ी में आज हम यहां पर एकत्रित हुए हैं, और वैक्सीनेशन स्वयं उपस्थित होकर करवा रहे हैं, हमारे हेल्थ वर्कर इस कार्य में बहुत ही मेहनत से काम कर रहे हैं मैं उन्हें आज के इस अवसर पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं, कार्यक्रम का उद्घाटन अम्बरीश सिंह भोला ने किया, उन्होंने कहा कि हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं हमेशा से अग्रणी रही हैं, यहां प्रधानाचार्य के नेतृत्व में पहले भी वैक्सीनेशन हो चुका है आज पुनः वैक्सीनेशन हो रहा है, मैं स्कूल की टीम को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, हरीश अग्रवाल प्रबंधक ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन और आभार प्रकट किया। वैक्सीनेशन कैंप में सुबोध अग्रवाल प्रबंधक, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, विमल कुमार जैन, प्रबंधक, हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज, अनिल जैन प्रबंधक श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज,मोहन कृष्ण अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, प्रिंसिपल प्रियंका तिवारी का अत्यधिक सहयोग रहा। वैक्सीनेशन कैंप का सफल संचालन दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया।