सोनभद्र
CISF रिहंद में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी, विशाल भंडारे का आयोजन

बीजपुर (सोनभद्र)। सीआईएसएफ रिहंद इकाई में शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सीआईएसएफ कर्मियों की पत्नियों और बच्चों के कल्याणकारी संगठन “संरक्षिका” की ओर से इकाई परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें एनटीपीसी रिहंद के अधिकारी-कर्मचारी, सीआईएसएफ के जवान और उनके परिजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में इकाई मुखिया विशाल लक्ष्मण होलकर और सहायक कमांडेंट (अग्निशमन) आलोक कुमार चौधरी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में एनटीपीसी रिहंद के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन बृजकिशोर पांडे, प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश कुमार मिश्रा, सीआईएसएफ निरीक्षक के के सिंह, बीरबल सिंह, राधेश्याम, रामाज्ञा मौर्या समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।