मनोरंजन
Chris Hemsworth : ‘थॉर’ से बना हॉलीवुड का सुपरस्टार, भारत से है गहरा नाता

क्रिस हेम्सवर्थ के बेटी का नाम ‘इंडिया’ रखने के पीछे है खास वजह
थॉर का किरदार पहले मिलने वाला था छोटे भाई को, फिर भी क्रिस हेम्सवर्थ बने मार्वल के सबसे बड़े सितारे
नई दिल्ली। 11 अगस्त 2025 को हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में जन्मे क्रिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई और मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में ‘थॉर’ की भूमिका से विशेष प्रसिद्धि पाई। उनकी मां लेओनी अंग्रेजी की शिक्षक थीं और पिता क्रेग सामाजिक कार्यकर्ता। उनके दोनों भाई ल्यूक और लियाम भी अभिनय की दुनिया से जुड़े हैं। स्कूल के दौरान ही क्रिस को अभिनय में रुचि हुई, जिसने उनके करियर की शुरुआत की नींव रखी।
क्रिस ने अपने करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई टीवी शोज ‘ग्विनेवीयर जोन्स’ और ‘नेबर्स’ से की। बाद में ‘होम एंड अवे’ में उनकी भूमिका ने उन्हें लोकप्रिय बनाया। 2009 में ‘स्टार ट्रेक’ फिल्म से हॉलीवुड में कदम रखने वाले क्रिस को 2011 में Marvel की ‘थॉर’ (Thor) भूमिका ने वैश्विक शोहरत दिलाई। इसके बाद उन्होंने ‘एवेंजर्स’, ‘थॉर: द डार्क वर्ल्ड’, ‘रश’ और ‘फ्यूरियोसा’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया।
रोचक बात यह है कि ‘थॉर’ की भूमिका पहले उनके छोटे भाई लियाम को मिलने वाली थी, लेकिन क्रिस ने दोबारा ऑडिशन देकर इसे हासिल किया। इस सफर में उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया, जो उनकी मेहनत और लगन का परिचायक है।
क्रिस का पारिवारिक जीवन भी काफी मजबूत है। उन्होंने 2010 में स्पेनिश अभिनेत्री एल्सा पाटकी से शादी की और तीन बच्चे हैं। 2015 में वे लॉस एंजेल्स छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के ‘बायरॉन बे’ में बस गए।
भारत से उनका गहरा कनेक्शन भी है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘इंडिया’ रखा क्योंकि उनकी पत्नी ने भारतीय संस्कृति को बहुत पसंद किया। भारत के अहमदाबाद में Extraction की शूटिंग के दौरान उन्हें खूब प्यार और सम्मान मिला, जो उनके लिए खास अनुभव रहा।
भारत में अपनी फिल्म के शूटिंग अनुभव बताते हुए क्रिस ने कहा कि, “भारत में हमारा समय शानदार रहा, यहां के लोगों ने बहुत अच्छा स्वागत किया। मुझे इससे पहले ऐसा रिस्पॉन्स कभी नहीं मिला था। मैं जब ऑस्ट्रेलिया वापस जाउंगा तो वहां किसी को फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन मुझे यहां पर अपने ज्यादा महत्वपूर्ण होने का एहसास हुआ।”
क्रिस हेम्सवर्थ का यह सफर न केवल हॉलीवुड में बल्कि भारतीय दर्शकों के दिलों में भी उनकी खास जगह बनाता है। वैसे भी Thor के किरदार से वह बच्चों और युवाओं के काफी फेवरेट हैं।