नगर परिक्रमा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने खुद घर-घर जाकर लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए किया जागरुक, 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य
वाराणसी। जिले में घर-घर भ्रमण कर चल रहे कोविड टीकाकरण से छूटे हुये लोगों का घर के पास सत्र लगाकर टीकाकरण किया जाये, इस आशय का आदेश दिया गया था। अब इसमें और तेजी आ गयी है। स्वास्थ्य विभाग का मकसद है कि जनपद में जल्द से जल्द 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जा सके। ऐसे में कोविड टीकाकरण को लेकर घर-घर भ्रमण के दौरान लोगों के घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है।
इस क्रम में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने पांडेय हवेली वार्ड संख्या 51 के मालतीबाग क्षेत्र में कोविड टीकाकरण कर रही टीमों के साथ भ्रमण कर अब तक टीका से छूटे हुये लोगों को प्रोत्साहित कर टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि इसी साल 16 जनवरी से 22 दिसम्बर सायं सात बजे तक करीब 42.80 लाख कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इसमें से करीब 27.10 लाख पहली डोज़ का टीका लग चुका है जबकि करीब 15.70 लाख लोगों दोनों डोज़ लग चुकी हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में एजाज अख्तर, तारिक नवीन, मो. सादत कुरेशी, अशगर हुसेन, रिजाउल अलीम, अब्दुल अजीम व नावेद अख्तर ने कोविड का टीका लगवाया। इन सभी लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आश्वासन दिया कि हम सब लोग अपने घरों के साथ, क्षेत्र में कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों का टीकाकरण अवश्य करायेंगे।
भ्रमण के दौरान शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेलूपुर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीषा पाण्डेय, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एके पांडे, डीपीएम संतोष सिंह, यूनिसेफ़ के डीएमसी डॉ शाहिद, एएनएम विद्या सिंह एवं रीमा कुमारी तथा आशा कार्यकर्ता अनुराधा, अंजू एवं रंजू उपस्थित रहीं।