करियर
चंदौली : रेलवे ने 22 ट्रेनें की निरस्त, 5 का मार्ग परिवर्तित, इन यात्रियों की बढ़ी मुश्किल
चंदौली : पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के कुरसेला एवं कोसी ब्लाक हट में 24 से 28 दिसंबर तक नान-इंटरलाकिंग कार्य के मद्देनजर इस स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। रेलवे ने 22 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है तो पांच ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। वहीं दो ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा और एक ट्रेन को पुननिर्धारित कर चलाया जाएगा। ट्रेनों के निरस्तीकरण से यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इंटरलाकिंग कार्य के कारण कटिहार-समस्तीपुर, समस्तीपुर-कटिहार 24 से 28, कटिहार-समस्तीपुर, समस्तीपुर-कटिहार 26 से 28, सहरसा-समस्तीपुर, समस्तीपुर-सहरसा 24 से 26, कटिहार-पटना, पटना-कटिहार एक्सप्रेस 26 को, डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 25 को, लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 24 को, टाटा-कटिहार एक्सप्रेस का 25 को, कटिहार-टाटा एक्सप्रेस 26 को, गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 22 को, जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस 24 को, अलीपुरद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस 23 को, दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस 25 को, सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस 25 को और सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस 26 को निरस्त रहेगी।
25 दिसंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-पटना-मोकामा-किउल-मालदा टाउन के रास्ते जाएगी। इस दिन यह ट्रेन पाटलिपुत्र के बदले पटना स्टेशन पर रूकेगी। 25 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खगड़िया-मानसी-सहरसा-पूर्णिया-कटिहार के रास्ते जाएगी। 25 को ही नाहरलगुन से प्रस्थान करने वाली नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-पूर्णिया-सहरसा-मानसी के रास्ते जाएगी।
24 को ओखा से प्रस्थान करने वाली ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मोकामा-किउल-मालदा टाउन के रास्ते जाएगी और 26 को किशनगंज से प्रस्थान करने वाली किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मालदा टाउन-किउल-पटना-पाटलिपुत्र-परमानंदपुर के रास्ते जाएगी। 24 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण और कटरिया के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी । 23 को रानी कमलापति से प्रस्थान करने वाली रानी कमलापति-अगरतल्ला एक्सप्रेस पहलेजाघाट और कटरिया के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। उधर, 24 को कटिहार से प्रस्थान करने वाली कटिहार-टाटा एक्सप्रेस कटिहार से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
पटना-बिलासपुर ट्रेन रद
बिलासपुर मंडल में 24 से 30 दिसंबर तक नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण 24 को बिलासपुर से खुलने वाली बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा। इसी तरह 26 को पटना से खुलने वाली पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।