अपराध
मारपीट और फायरिंग के मामले में चार आरोपियों का चालान, फरार मुख्य अभियुक्त की पुलिस को तलाश
वाराणसी। सुंदरपुर स्थित विश्वकर्मा टोला में मारपीट और फायरिंग के मामले में शुक्रवार को चितईपुर पुलिस ने चार आरोपियों का चलाना कर दिया। थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने जयदेश को बताया कि जयनारायण उपाध्याय, दिवाकर उपाध्याय, रत्नाकर उपाध्याय और रोहित मिश्रा का चालान किया गया है और जिस तमंचे से फायरिंग किया गया था वह तमंचा व खोखा भी बरामद किया गया है घटना में तीन सगे भाइयो को गंभीर चोट आई है उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,अन्य की तलाश में पुलिस टीम लगी है। मुख्य अभियुक्त अशोक मिश्रा पकड़ से दूर है। दरअसल, जमीन के विवाद को लेकर विश्वकर्मा टोला में गुरुवार को रामप्रसाद और उनके भतीजे अशोक मिश्रा के बीच मारपीट के दौरान फायरिंग की बात कही जा रही थी। मारपीट में अमित, प्रशांत और प्रवीण नामक सगे भाइयों को गंभीर चोट आई है ।