Connect with us

वाराणसी

सेंट्रल बार वाराणसी का चुनाव कल, तैयारियां अंतिम दौर में

Published

on

वाराणसी। सेंट्रल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव गुरुवार को है। बार के सभागार में मतदान होगा, इसकी तैयारी चल रही है। अध्यक्ष महामंत्री समेत 24 पदों पर 93 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 6151 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। करीब 100 से अधिक बूथ बनाए जा रहे हैं। भूतल पर आजीवन सदस्य मतदान करेंगे और प्रथम तल पर साधारण सदस्य मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 23 दिसंबर को सुबह दस बजे से मतदान शुरू होगी। 24 दिसंबर को मतगणना होगी।

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन शिवानन्द पाण्डेय ने बताया कि अध्यक्ष पद पर प्रभात सिंह, प्रभाशंकर मिश्र, प्रभुनरायन पाण्डेय, मुरलीधर सिंह, मोहन यादव व रामाश्रय पटेल प्रत्याशी हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर उदयनाथ शर्मा, गिरिजेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद पाठक, शाहनवाज खान, सेनापति ओझा, संजय श्रीवास्तव, संजय भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष पद के 10 वर्ष से अधिक वकालत अनुभव पद के दो पदों पर अमित सिंह, अवधेश सिंह, अंजनी श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव गुड्डू, देवेंद्र सिंह देव, सीता देवी, विकास पाण्डेय, विधुप्रकाश पाण्डेय, विमला यादव, वीरेंद्र नाथ तिवारी, विवेक शुक्ल, सुनील चौहान, सूर्यभान तिवारी उम्मीदवार हैं। उपाध्यक्ष के 10 वर्ष से कम और 5 वर्ष से अधिक वकालत के अनुभव वाले पद पर विवेक कुमार पाण्डेय ,अभिषेक राय, डॉ अविनाश यादव, दीपक राय कान्हा, देवेंद्र परमार, धीरेंद्र प्रताप सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, विकास नरायन दूबे टीका, विजय शंकर यादव, विंध्याचल सिंह, विवेक यादव व संतोष चौबे प्रत्याशी हैं। महामन्त्री पद पर अनूप सिंह,अश्वनी राय, कृपाशंकर श्रीवास्तव, चंद्रभान गिरी, जवाहिर लाल गुप्त, नृपेंद्र प्रताप सिंह नन्हे, माधव प्रसाद पाण्डेय, राजेश गुप्त, शशिकान्त दूबे, सुभाष नन्दन चतुर्वेदी, संजय शुक्ल प्रत्याशी हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page