वाराणसी
CDO द्वारा विकास भवन में स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का किया गया औचक निरीक्षण
वाराणसी: निरीक्षण के समय 3 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिसमें से रेहाना परवीन सहायक डीपीएम मौके पर उपस्थित हुई, उनको भविष्य के लिए कठोर चेतावनी दी गई । अमित कुमार वर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी एवं चांदनी सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी अनुपस्थित पाई गई, अनुपस्थित उपरोक्त दोनों कर्मियों का आज का वेतन रोकने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान पत्रावली अलमारियो में बिना इंडेक्स के बेतरतीब ढंग से रखी हुई पाई गई। मौके पर ही निर्देशित किया गया कि जो भी पत्रावली अलमारी में रखी गई हैं उनका इंडेक्स चप्पा किया जाए तथा क्रमबद्ध तरीके से रखा जाए तथा निष्प्रयोज्य एवं अनुप्रयुक्त पत्रावलीओं का विडिंग कराया जाए। कितने सफाई कर्मियों का एसीपी ड्यू डेट पर नहीं लगा है उसकी सूचना से अवगत कराया जाए तथा तत्काल एसीपी लगाने की कार्रवाई की जाए। सफाई कर्मियों का वेतन विकासखंड से पैरोल प्राप्त होने के उपरांत ही आहरित किया जाए ।ग्राम पंचायत अधिकारियों की वार्षिक चरित प्रविष्टि खंड विकास अधिकारी के माध्यम से प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जाए।