घटनाएं बोलती हैं
जौनपुर में यात्रियों को ले जा रही बस पलटी, पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा

जौनपुर । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव के पास यात्रियों से भरी बस शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बस में सवार 19 यात्रियों में से दस घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को जिला अस्पताल भेजा। सभी खतरे से बाहर हैं। बस 19 यात्रियों को लेकर केराकत की तरफ से जौनपुर जा रही थी। रफ्तार होने के कारण जब वह गजना गांव के पास पहुंची को अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के यात्रियों में शुरू गुल शुरू हो गई। इस दौरान ग्रामीण बचाव के लिए दौड़े।
सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने सभी घायलों को फिलहाल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया है। जहां उनका उपचार जारी है। इस दौरान पुलिस पलटी हुई भीड़ को हटवा कर यातायात को सामान्य करवाई। घटना के कारण जौनपुर केराकत मार्ग पर लगभग 20 मिनट तक आवागमन बाधित रहा।
Continue Reading