मनोरंजन
Box Office Collection: ‘महावतार नरसिम्हा’ बनी ब्लॉकबस्टर, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ की चमक फीकी

‘सैयारा’ 300 करोड़ क्लब में पहुंचने के करीब
मुंबई। एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ की धीमी शुरुआत करने के बाद अब यह फिल्म रफ्तार पकड़ चुकी है। छोटे बच्चों को और भक्ति में रुचि रखने वाले युवाओं को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है।
रविवार को फिल्म ने 23.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि शनिवार को 15.4 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। कुल मिलाकर 10 दिनों में फिल्म का नेट कलेक्शन 91.35 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
‘Son of Sardaar 2’ को मिला ठीक-ठाक रिस्पांस

अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ की कमाई के बाद शनिवार और रविवार को कलेक्शन में इजाफा हुआ। वीकएंड तक फिल्म ने 24.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। निर्माता इसे हिट मान रहे हैं लेकिन माउथ पब्लिसिटी पर बहुत कुछ निर्भर करता है।
‘Dhadak 2’ की रफ्तार बेहद धीमी
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। पहले दिन 3.5 करोड़ से शुरुआत करने वाली यह फिल्म रविवार को सिर्फ 4.25 करोड़ ही कमा सकी। तीन दिनों में इसका कुल कलेक्शन 11.50 करोड़ ही हो पाया है। धीमी शुरुआत के कारण फिल्म की आगे की राह कठिन लग रही है।
‘Saiyaara’ 300 करोड़ क्लब में पहुंचने के करीब
अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ को रिलीज़ हुए 17 दिन हो चुके हैं और फिल्म अभी भी टिके रहने में सफल है। रविवार को फिल्म ने 8 करोड़ रुपये की कमाई की और अब तक का कुल कलेक्शन 299.75 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। आज यानी सोमवार को यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है।
‘Kingdom’ की कमाई में गिरावट
विजय देवरकोंडा की साउथ फिल्म ‘किंगडम’, हिंदी में ‘साम्राज्य’, ने ठीक-ठाक शुरुआत की थी लेकिन अब कलेक्शन में गिरावट आ रही है। रविवार को फिल्म ने केवल 7 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 8 करोड़ था। चार दिनों में फिल्म ने कुल 40.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।