मनोरंजन
Border 2 : 15 अगस्त पर सनी देओल ने फैंस को दिया तोहफा

नई दिल्ली। सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। 15 अगस्त 2025 के खास मौके पर सनी देओल ने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया और इसकी रिलीज डेट की घोषणा की।
पोस्टर में दिखा दमदार लुक
जारी पोस्टर में सनी देओल मिलिट्री ड्रेस में सबसे आगे खड़े नजर आ रहे हैं और दुश्मनों से लोहा लेते दिख रहे हैं। उनका फायर लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। पोस्टर शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा— “हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे फिर एक बार। बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में 22 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है।” इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी। किसी ने लिखा, “एक बार फिर तबाही के लिए तैयार हो जाओ”, तो किसी ने कहा, “हिंदुस्तान जिंदाबाद”।
सनी देओल ने यह घोषणा 15 अगस्त को की, जबकि फिल्म 26 जनवरी 2026 से ठीक 4 दिन पहले रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम चरण में है और सनी देओल समय-समय पर इसकी अपडेट भी साझा करते रहते हैं। रिलीज डेट के ऐलान के बाद फैंस में फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।
शानदार स्टारकास्ट
बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हाल ही में वरुण धवन का मूंछों वाला पहला लुक भी सामने आया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
बॉर्डर की सफलता के बाद सीक्वल का इंतजार
सनी देओल की बॉर्डर पहले ही सुपरहिट साबित हो चुकी है। ऐसे में इसके सीक्वल बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं। 22 जनवरी पर रिलीज होने वाली यह फिल्म देशभक्ति के जज्बे से भरपूर होने की संभावना है।