राष्ट्रीय
दीपों से जगमगा उठा बी एल डब्लू
वाराणसी । बरेका में माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रवास से प्रत्येक बेरका कर्मचारी अभिभूत व अत्यंत प्रसन्न हैं। बरेका के कर्मचारी व उनके परिवार जनों ने संपूर्ण बरेका परिसर के साथ-साथ अपने घरों को दीपों से सुसज्जित कर दिया। आजादी का अमृत महोत्सव का मना रहा बनारस रेल इंजन कारखाना ने मुख्य प्रवेश द्वार, आर.पी.एफ. बैरक, सिनेमा हॉल, प्रशासन भवन, प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र, कुन्दन, अधिकारी क्लब, सूर्य सरोवर तथा परिसर स्थित पेड़ो को फसाड विद्युत लाइटिंग द्वारा बेहद ही आकर्षक ढंग से सजाया है, जिससे सम्पूर्ण बरेका में उत्साह पूर्ण माहौल बना हुआ है । सतरंगी सजावट न केवल बरेका वासियों को आकर्षित कर रहा है बल्कि आस-पास के लोगों को भी लुभा रहा है।
Continue Reading