वाराणसी
बाईक और साईकिल सवार को मारुती ने मारी टक्कर इलाज के दौरान दोनों की मौंत
वाराणसी।लोहता थाना क्षेत्र केराकतपुर गांव के सामने मंगलवार की रात अनियंत्रित मारुती कार ने बाईक और साईकिल सवार को टक्कर मार दिया । इलाज के दौरान दोनों की मौंत हो गई। पुलिस आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे से मारुती कार चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
चंदापुर का आशीष प्रजापति 26वर्ष बाईक से लोहता की तरफ से चांदपुर किसी काम से जा रहा था। जब वह केराकतपुर के.सामने एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो चांदपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक मारुती कार ने जोर दार.टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। चांदपुर से अपने घर की तरफ साईकिल से जा रहे लखन जायसवाल 22वर्ष को भी मारुती ने टक्कर मार दिया। लखन जायसवाल कबाड़ी का काम करता था।आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रामांसेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौंत हो ग ई।आशीष अपने मां बाप का इकलौता संतान था। दो बहनें उसी छोटी है। आशीष के पिता रामबचन ने बताया की एक गैस एजेंसी में वह आटो चलाता था। उसकी मां बिटुना देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। गुरुवार को कैविनेट मंत्री अनिल राजभर दोनों मृतकों के घर पहुंच कर परिवार के लोगों को ढांढस बधाया और सरकार की तरफ से हर संभव.सहायता का आश्वासन दिया। लखन जायसवाल धमरिया का रहने वाला था।