वाराणसी
BHU : हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ पर छेड़खानी और पॉक्सो में केस दर्ज

IMS डायरेक्टर से मांगी गई विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजी विभाग में तैनात नर्सिंग स्टाफ हेमंत राम के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर लंका थाने में BNS की धारा 78(2), 75(1), 351(3) और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया गया है।
घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है, वहीं लंका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए IMS डायरेक्टर से पत्राचार शुरू कर दिया है।
मामला 31 मई की रात का है, जब गाजीपुर के सैदपुर की रहने वाली एक युवती BHU हॉस्पिटल में अपने बहनोई के इलाज के दौरान मौजूद थी। आरोप के अनुसार, रात करीब 9 बजे जब वह दवा लेने जा रही थी, तभी गैस्ट्रोलॉजी विभाग के स्टाफ हेमंत राम ने उसका पीछा किया और कैमरा-फ्री ज़ोन में ले जाकर अश्लील हरकत की। युवती के विरोध करने पर वह जबरदस्ती पर उतर आया, लेकिन शोर मचाने पर मौके से भाग गया।
पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी ने धमकी भी दी कि यदि शिकायत की गई तो वह मरीज और उसके परिजनों को जान से मार देगा। डर के बावजूद महिला ने साहस दिखाते हुए रात 1 बजे लंका थाने में तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक लंका शिवकांत मिश्र ने पुष्टि की है कि केस दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज समेत सभी साक्ष्यों को संकलित कर जांच शुरू कर दी गई है। IMS प्रशासन को पत्र लिखकर आरोपी पर विभागीय कार्रवाई की सिफारिश भी की जा रही है।