शिक्षा
BHU : स्पेक्ट्रोस्कोपी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश शुरू

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के विज्ञान संस्थान स्थित भौतिकी विभाग में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स इन स्पेक्ट्रोस्कोपी की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस विशेष कोर्स की कक्षाएं शाम के समय संचालित होंगी, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण का भी लाभ मिल सके।
कोर्स के अंतर्गत अभ्यर्थियों को स्पेक्ट्रोस्कोपी की आधुनिक तकनीकों और उसके अनुप्रयोगों की व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। यह डिप्लोमा उन छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगा जो अनुसंधान या इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की स्पेक्ट्रोस्कोपी यूनिट से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त निर्धारित की गई है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें, क्योंकि सीमित सीटों के कारण प्रवेश प्रक्रिया प्रतिस्पर्धात्मक हो सकती है।