शिक्षा
BHU : यूजी में प्रवेश के लिए आज से स्पॉट राउंड, खाली सीटों पर मिलेगा मौका
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया के चार राउंड पूरे होने के बाद भी लगभग डेढ़ हजार सीटें खाली रह गई हैं। ऐसे में आज गुरुवार से स्पॉट राउंड की प्रक्रिया शुरू हो रही है।
स्पॉट राउंड में वे छात्र शामिल हो सकेंगे जो सीयूईटी-यूजी परीक्षा में सफल रहे हैं। पंजीकरण के लिए छात्रों को बीएचयू के पोर्टल पर जाकर एक हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा होते ही अभ्यर्थियों की सीट लॉक मानी जाएगी।
इन कोर्सों में सबसे ज्यादा सीटें खाली
प्रोफेशनल कोर्सों में इस बार दाखिले पूरे नहीं हो पाए हैं।
फूड प्रोसेसिंग मैनेजमेंट – 53 सीटें
फैशन टेक्नोलॉजी – 41 सीटें
मेडिकल लैब टेक – 41 सीटें
मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट – 44 सीटें
लॉजिस्टिक मैनेजमेंट – 34 सीटें
हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट – 40 सीटें
फाइनेंशियल मार्केट मैनेजमेंट – 30 सीटें
भूगोल व अर्थ साइंस (स्नातक) – 25 सीटें
मुख्य परिसर में सिर्फ 5% सीटें शेष
मुख्य परिसर में दाखिले के लिए अब केवल 5 प्रतिशत सीटें ही बची हैं। जबकि संबद्ध कॉलेजों – वसंत कन्या महाविद्यालय, वसंता कॉलेज राजघाट, डीएवी पीजी कॉलेज, आर्य महिला पीजी कॉलेज, एमएमवी और साउथ कैंपस – में 95 फीसदी से अधिक सीटें खाली हैं।
दूसरा स्पॉट राउंड 8 सितंबर से
बीएचयू प्रशासन ने जानकारी दी है कि दूसरा स्पॉट राउंड 8 सितंबर से शुरू किया जाएगा। इस बार वेटिंग लिस्ट में शामिल छात्र और वे अभ्यर्थी जिन्हें दस्तावेज सत्यापन में अस्वीकृत कर दिया गया था, उन्हें भी पंजीकरण का अवसर मिलेगा। हालांकि, पहले से प्रवेश ले चुके छात्र इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे और न ही कॉलेज अपग्रेड या निरस्त कराने का विकल्प होगा।
