Connect with us

वाराणसी

BHU में ‘हेल्थ इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025’ का आयोजन

Published

on

स्वास्थ्य क्षेत्र में स्टार्टअप्स और नवाचार को मिला मंच समाचार विवरण

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित अटल इन्क्यूबेशन सेंटर और NATHEALTH के संयुक्त प्रयास से ‘हेल्थ इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025’ का सफल आयोजन किया गया। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य भारत की स्वास्थ्य प्रणाली को नवाचारों और स्टार्टअप्स के माध्यम से मजबूती देना था।

कार्यक्रम में देशभर से स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ, शिक्षाविद और उभरते उद्यमी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसमें काशी आरोग्य विकास परिषद के डॉ. मनोज कुमार शाह, AIC-MFIE-IM-BHU के निदेशक डॉ. राजीव पीवी और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. नन्द लाल ने विचार साझा किए।

इसके बाद आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक डॉ. अमित पात्रा ने शिक्षा संस्थानों और नवाचार के बीच के सहयोग को स्वास्थ्य सुधारों की रीढ़ बताया। कॉन्क्लेव में NATHEALTH के पूर्व कोषाध्यक्ष और डॉ. लाल पथलैब्स के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ. ओम मांचंदा ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य यात्रा और स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र के आपसी संबंधों पर प्रकाश डाला।

वहीं पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल के सीईओ और NATHEALTH फाउंडेशन के बोर्ड सदस्य श्री गौतम खन्ना ने ‘हेल्थ नेक्सस एक्सेलेरेटर प्रोग्राम’ की जानकारी दी, जो अस्पताल आधारित अनुसंधान और गहरी तकनीक (Deep Tech) से जुड़े स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करता है।

Advertisement

कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने स्वास्थ्य स्टार्टअप्स के लिए ज्ञानवर्धक मॉड्यूल, परीक्षण प्लेटफॉर्म, वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल में नवाचार और स्वास्थ्य क्षेत्र में उद्यमिता जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए।

कॉन्क्लेव का आकर्षण रहा ‘Startup Showcase’, जिसमें IVF प्रीसिशन्स, इंटेलिक्यूरिया, काशी+ SeeThinkDiscover Pvt Ltd समेत आठ स्टार्टअप्स ने अपने नवाचार प्रस्तुत किए, जो स्वास्थ्य से जुड़ी जमीनी समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्यरत हैं।

समापन भाषण में NATHEALTH के महासचिव सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने इस आयोजन की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए भारत में स्वास्थ्य नवाचार को लगातार समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page