शिक्षा
BHU में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की होगी मेजबानी

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने 8 सितंबर 2025 से लेकर मार्च 2026 तक आयोजित होने वाले 24 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों, सेमिनारों और कार्यशालाओं की सूची जारी कर दी है। विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न संकायों और विभागों की ओर से होने वाले इन कार्यक्रमों में देश-विदेश के विशेषज्ञ शामिल होंगे।
सितंबर महीने में पांच बड़े कार्यक्रम होंगे, जिनमें 8 से 13 सितंबर तक शल्य तंत्र पर विशेष कार्यक्रम, 11 से 13 सितंबर तक स्वास्थ्य और खेल विषय पर कार्यशाला, 18 से 19 सितंबर को जेंडर स्पेसिफिक पर राष्ट्रीय सेमिनार और 20 से 21 सितंबर तक ऊर्जा पर आधारित एनर्जी कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा।
अक्टूबर में सात, नवंबर में आठ, दिसंबर में दो, जनवरी में एक, फरवरी में छह और मार्च में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन का आयोजन किया जाएगा। बीएचयू के कुलसचिव कार्यालय ने जानकारी देते हुए कहा कि मार्च 2026 तक निर्धारित तिथियों पर कोई अन्य कार्यक्रम न रखा जाए, ताकि हॉल और वाहन बुकिंग में किसी तरह की समस्या न हो।
बीएचयू में होने वाले ये आयोजन न सिर्फ शिक्षा और शोध को नई दिशा देंगे, बल्कि अकादमिक और सामाजिक मुद्दों पर सार्थक विमर्श का मंच भी तैयार करेंगे।