Connect with us

शिक्षा

BHU : पीजी एडमिशन सीट आवंटन शुरू, फीस जमा करने की अंतिम तिथि कल

Published

on

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीजी एडमिशन 2025 की प्रक्रिया तेजी से जारी है विश्वविद्यालय ने सोमवार दोपहर से पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर सीट आवंटन शुरू कर दिया है। इस बार 137 कोर्स और 7500 से ज्यादा सीटों के लिए 45 पेज की कटऑफ लिस्ट जारी की गई है। काउंसिलिंग के पहले राउंड में शामिल सभी योग्य उम्मीदवारों को 16 जुलाई रात 11:59 बजे तक फीस जमा करनी होगी। विश्वविद्यालय ने फीस जमा करने के लिए पोर्टल लिंक भी जारी कर दिया है।

परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने साफ कहा है कि यदि तय समय में फीस जमा नहीं की गई तो सीट स्वतः ही रद्द मानी जाएगी और अगली मेरिट के उम्मीदवार को आवंटित कर दी जाएगी। BHU ने आवेदकों को यह भी निर्देश दिया है कि फीस भरने से पहले अपनी योग्यता की पूरी जांच कर लें। यदि योग्यता मानक पर कोई कमी मिली तो प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

छात्रों के लिए अलग-अलग श्रेणी में कटऑफ जारी की गई है, जिसमें BHU के पूर्व छात्र और बाहरी आवेदकों का सी-1 और सी-2 कटऑफ शामिल है। महिला महाविद्यालय, डीएवी, आर्य महिला, वसंत कन्या, साउथ कैंपस और वसंता कॉलेज राजघाट के लिए भी अलग-अलग कटऑफ लिस्ट उपलब्ध है। PG काउंसिलिंग का पहला राउंड 16 जुलाई को समाप्त होगा, दूसरा राउंड 18 जुलाई को, तीसरा राउंड 29 जुलाई को और चौथा राउंड 1 अगस्त को होगा।

वहीं, BHU में MBA और MBA-IB के नए सत्र 2025-27 के लिए 110 छात्रों का दाखिला हो चुका है। इंडक्शन कार्यक्रम में छात्रों को महामना के आदर्श, BHU की परंपरा, लाइब्रेरी और आधुनिक क्लासरूम की जानकारी दी गई। BHU मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट के निदेशक प्रो. आशीष बाजपेयी ने कहा कि संस्थान का लक्ष्य छात्रों का समग्र विकास कर उन्हें शैक्षणिक और नैतिक रूप से मजबूत बनाना है।

डीन प्रो. सुजीत कुमार दुबे ने भी छात्रों को संस्थान की समृद्ध विरासत से परिचित कराया। BHU पीजी एडमिशन 2025 से जुड़ी हर अपडेट के लिए वेबसाइट पर विजिट करें और समय रहते फीस जमा कर प्रवेश सुरक्षित करें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page