Connect with us

वाराणसी

BHU : दृष्टिबाधित छात्र से मारपीट, कार से छड़ी टकराने पर भड़के युवक

Published

on

वाराणसी। बीएचयू के दृष्टिबाधित छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना लंका थाना क्षेत्र के मुमुक्षु भवन के पास की है, जहाँ एक कार से छड़ी टकरा जाने के मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया। मारपीट और गाली-गलौज की यह घटना तब हुई जब तीन युवक कार से उतरकर छात्रों पर बरस पड़े। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

बीएचयू के छात्र अभिषेक राय ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने दो साथियों – विशाल कुंर सिंह (दृष्टिबाधित छात्र) और ननकू केशरी (मित्र) के साथ अस्सी घाट से घूमकर लौट रहा था। मुमुक्षु भवन के पास जब वे सड़क पार कर रहे थे, तभी अभिषेक की छड़ी गलती से एक खड़ी कार से टकरा गई। इसके बाद कार में बैठे तीन युवक बाहर निकले और बिना कुछ सुने गाली-गलौज करने लगे। जब अभिषेक और उसके साथियों ने विरोध किया, तो युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कार में मौजूद कुछ महिलाओं ने भी छात्रों के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज की।

छात्रों ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले सभी युवकों को हिरासत में ले लिया। लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीएचयू के छात्र अभिषेक कुमार राय की लिखित तहरीर पर मामला पंजीकृत किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके और कोई दोषी बच न पाए। वहीं, इस घटना को लेकर छात्रों में रोष व्याप्त है। बीएचयू के कई छात्रों ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी दिव्यांगों के साथ ऐसा व्यवहार करने की हिम्मत न करे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page