वाराणसी
BHU : ट्रॉमा सेंटर में अब 14 घंटे चलेगा ओटी, 15 दिसंबर से नई सुविधा लागू
वाराणसी। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में अब आठ घंटे के स्थान पर 14 घंटे तक ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नई व्यवस्था के तहत ऑपरेशन थियेटर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक संचालित रहेगा। यह प्रणाली 15 दिसंबर से शुरू की जाएगी। वर्तमान में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही ऑपरेशन किए जाते हैं।
पूर्वांचल सहित बिहार और नेपाल क्षेत्र से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचते हैं। यहां रोजाना ओपीडी में 1 हजार से अधिक तथा इमरजेंसी में 200 से ज्यादा मरीज आते हैं। बढ़ते मरीजों के दबाव को देखते हुए इलेक्टिव यानी सामान्य ओपीडी के समय में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। नई व्यवस्था से दूर-दराज से आने वाले मरीजों को उपचार में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
ट्रॉमा सेंटर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि पूर्वांचल में दुर्घटना और ट्रॉमा के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। दिन के साथ शाम के समय भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। ऐसे में ऑपरेशन थियेटर का समय बढ़ने से अधिक से अधिक मरीजों को तत्काल सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। ऑपरेशन के दौरान जरूरत पड़ने पर रेडियोलोजी की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
