वाराणसी
BHU : आयुर्वेद संकाय ओपीडी में तीमारदार और स्टाफ के बीच नोकझोंक
नंबर पूछने पर पैरामेडिकल स्टाफ ने किया दुर्व्यवहार, देख लेने की दी धमकी
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय के शल्यतंत्र विभाग की ओपीडी में एक मरीज के तीमारदार और ड्यूटी पर तैनात पैरामेडिकल स्टाफ के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर इसकी शिकायत ईमेल के माध्यम से कुलपति, अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (एमएस) और आईएमएस के निदेशक से की गई है।
महमूरगंज के शिवपुरवा निवासी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी बेटी का इलाज बीएचयू के आयुर्वेद संकाय में चल रहा है। इसी सिलसिले में वह शुक्रवार को ओपीडी में नंबर लगवाने पहुंचे थे। वहां मौजूद एक कर्मचारी से जब उन्होंने नंबर की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मांगी तो उसने कथित रूप से दुर्व्यवहार किया और देख लेने की धमकी दी।
घटना की सूचना डॉ. राजेश ने तत्काल चीफ प्रॉक्टर को दी। बाद में डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने भी उनसे संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की। इस घटना के बाद से अस्पताल परिसर में चर्चा का माहौल बना हुआ है, वहीं तीमारदार ने संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है।
