वाराणसी
BHU : अस्पताल के लेबर रूम में तीमारदार और नर्सिंग अफसर के बीच हाथापाई

वाराणसी। बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल के एमसीएच विंग के लेबर रूम में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला तीमारदार और ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग अफसर नवनीत के बीच जमकर हाथापाई हो गई। विवाद इस कदर बढ़ा कि तीमारदार ने नर्सिंग अफसर को मारने की धमकी देते हुए कहा, “मुंह तोड़ दूंगी।” मामले की शिकायत चिकित्साधीक्षक, सुरक्षा अधिकारी और विभागाध्यक्ष को दी गई है।
नर्सिंग अफसर नवनीत ने घटना को लेकर एमएस को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि, शुक्रवार की सुबह जब वह ड्यूटी पर पहुंचीं, तो एक महिला तीमारदार मरीज को लेकर परेशान दिखाई दी। उन्होंने जब कारण पूछा तो महिला ने बताया कि रात से मरीज को भर्ती नहीं किया गया है, जबकि वह कई बार डॉक्टरों से बात कर चुकी है। नवनीत ने तीमारदार को डॉक्टर से बात करने की सलाह दी, लेकिन इसी बात पर महिला भड़क गई और हाथापाई करने लगी।
नवनीत का आरोप है कि हाथापाई में उनका चश्मा टूट गया और उन्हें शारीरिक क्षति पहुंची। यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे कैमरों और एक मौजूद व्यक्ति द्वारा बनाए गए वीडियो में कैद हो गई है।
विवाद के वीडियो में महिला तीमारदार यह कहते हुए दिख रही है कि रात एक बजे एमसीएच विंग में आने के बाद भी मरीज को पूरी रात भर्ती नहीं किया गया। सुबह जब नर्सिंग स्टाफ से बात की गई तो उल्टा जवाब मिला और अब कहा जा रहा है कि मरीज को कहीं और ले जाएं।
नवनीत ने शिकायत के साथ वीडियो भी अधिकारियों को भेजा है। उन्होंने वीडियो बनाने वाले पर भी आपत्ति जताई और इसे निजता का उल्लंघन बताया।
इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि घटना के बाद सुरक्षा कर्मियों को बुलाकर स्थिति को शांत कराया गया। मामले की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में अस्पतालों में तीमारदारों और स्टाफ के बीच कहासुनी और मारपीट की घटनाएं सामने आती रही हैं। वाराणसी में हुई यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं की संवेदनशीलता और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े करती है।